उन्नाव ब्रेकिंग न्यूज़

फर्राटे पंखे की करंट से चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

 

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)उन्नाव की थाना बारा सगवर क्षेत्र के ग्राम लाल मन खेड़ा के वीरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद के घर में फर्राटा पंखे में करंट आने से वीरेंद्र कुमार के चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जिसमें दो लड़के व दो लड़की बताई जा रही है क्षेत्र के चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ है १_मयंक उम्र नव वर्ष २_हिमांशी उम्र 8 वर्ष ३_हिमांक उम्र 6 वर्ष ४_मानसी उम्र 5 वर्ष है सूचना पाते ही मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस और क्षेत्र के क्षेत्राधिकार ने बाइट देते हुए यह कहा कि क्षेत्रीय पुलिस के द्वारा सवो को कब्जे लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए सव को पोस्टमार्टम हेतु जिला उन्नाव भेजा गया

 

 

 

रिपोर्ट नेशनल राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत