रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

पैदल आ रहे युवक को लोडर ने मारी जोरदार टक्कर

 

युवक के शरीर और सर पर आई गंभीर

 

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज क्षेत्र के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई के डलमऊ संपर्क मार्ग नाला के पास चांदाटीकर की तरफ से पारा लेकर आ रहे लीडर U P 33AT ४९०३ ने पैदल आ रहे हरिशंकर मौर्य पुत्र स्वर्गीय श्रीपाल मौर्य ग्राम व पोस्ट बहाई कोतवाली लालगंज जनपद रायबरेली को जोरदार टक्कर मार दी है जिनके शरीर और सर पर गंभीर चोटे आई हैं परिवार वालों ने आनंन फानन लालगंज स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन वहां के डॉक्टरों ने तत्काल जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया है और युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है युवक की पत्नी संगीता मौर्य पत्नी हरिशंकर मौर्य निवासी उपरोक्त के द्वारा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है

 

 

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली