*विज्ञान माडल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला अधिकारी अविनाश सिंह, डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन संयुक्त रूप से डा. गणेश कृष्ण जेटली इण्टर कालेज अकबरपुर के प्रांगण में किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि
बच्चों ने नये विचारों को माडल के रुप में उतार कर तकनीकी का संदेश दिया है। विज्ञान माडल का मूल्याकंन कृषि विज्ञान केन्द्र पांती के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. राम जीत, डा प्रदीप और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. पुनीत जोशी व डा आर. सी. पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि 57 विद्यालयों के कक्षा 09 से 12 तक के 121माडल प्रस्तुत किए। मंच का संचालन यूथ आइकन प्रवीण कुमार गुप्ता व संजय तिवारी द्वारा किया गया। बाल वैज्ञानिकों के पंजीकरण आदि कार्यों में चन्द्रभान, नरेन्द्र कुमार भारती, दिनेश यादव, सुशील कांत दुबे, अखिलेश कुमार, श्याम मोहन पटेल, लवकुश, सत्यवती आदि शिक्षकों ने सक्रिय सहयोग दिया।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर।