भगवान परशुराम के मन्दिर के निर्माण को लेकर तैयारी मे लगे हरद्वारी के पत्रकार कमलेश तिवारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

मछलीशहर तहसील क्षेत्र के हरद्वारी निवासी कमलेश तिवारी( पत्रकार) भगवान परशुराम के मन्दिर को बनवाने के लिये अगाध प्रेम से जुटे है। इन्होने भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित करने के लिये अपने नीजी खेत मे लगभग एक बीघा जमीन के अन्दर भव्य मूर्ति का अनावरण जल्द से जल्द करगें।
इसके लिये इन्होने अगल बगल के प्रत्येक गांव में भगवान परशुराम का फोटो भी वितरण करने मे जुटे है। सहायक गांव दतांव, दियांवा महादेव, बेलौना कला, बबुरी गांव, गोहका, बसावनपुर, चन्द्रभानपुर, बसहरा आदि गांव निवासी के लोग भी इनके साथ मे रैली निकालकर घर घर तक पहुँचकर भगवान परशुराम का फोटो भी भेंट करने में लगे है।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला