दोहरा खाना एक युवक को पड़ा महंगा

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर। खुलेआम दोहरा खाना एक युवक को महंगा पड़ गया। डीएम ने उस युवक को पुलिस ने माध्यम से अपने आवास पर बुलाकर आज से दोहरा न खाने की सक्त हिदायत देते हुए शपथ भी दिलाई।साथ ही उनकी पत्नी से बात करके उन पर लगाम लगाने को कहा। युवक से दोहरा बेचन वाले के नाम पता करके उसे गिरफ्तार करने का आदेश भी डीएम ने पुलिस को दिया। प्रतिबंधित दोहरा के निर्माण,विक्री और खाने वाले के खिलाफ डीएम दिनेश कुमार सिंह जी ने अभियान छेड़ रखा है। डीएम के आदेश के बाद भी काफी जगह दोहरा कारोबारियों ने दोहरा बना रहे हैं और बेच भी रहे हैं। शुक्रवार की शाम नगर के बदलापुर पड़ाव पर स्थित एक गारमेंट की दुकान पर काम करने वाला इमरान दोहरा खा रहा था। इसी बीच किसी ने उसकी फोटो खींचकर डीएम के पास भेज दिया। डीएम ने तत्काल नगर कोतवाल को उसे दिया पकड़कर अपने आवास बुलावा लिया। डीएम ने उसे दोबारा न खाने की कसम दिलाते हुए दोहरा बेचने वाले का नाम पता की जानकारी लेकर उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उसके घर भेजा लेकिन दोहरा बेचने वाले के घर वैवाहिक कार्यक्रम होने के कारण पुलिस वापस लौट आती।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला