राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर। राज्यस्तरीय जूनियर/ मास्टर (महिला/ पुरुष) पावरलिफ्टिंग,ओपन डेड लिफ्ट ट्रायल 2023 कानपुर मे 27 नवंबर से काकादेव स्थित पावर हब जिम में होगी।जिसके लिए राष्ट्रीय टीम का चयन ट्रायल के आधार पर होगा। चयन ट्रायल प्रात: 09:30 बजे से प्रारंभ होगा। इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल में प्रतिभाग कर सकते हैं।यह जानकारी उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राहुल शुक्ला ने दी।उन्होंने बताया कि ट्रायल में सफल खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में प्रतिभाग करेगे जो जूनियर,मास्टर महिला/नैशनल पावरलॉफ्टिंग,ओपन डेड लिफ्ट चैंपियनशीप नवी मुंबई (महाराष्ट्र) में दिनाक 20 से 23 दिसम्बर 2023 में होगी ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए सौरभ गौर सचिव कानपुर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन से इन नंबरों9305130664,9450154087 पर संपर्क कर सकते हैं।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.