वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर,सांसद ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।26 नवंबर।बिठूर रोड स्थित गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम गौरवांजलि अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यदेव पचौरी ने दीप सरस्वती माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित

कर किया।गौरवांजलि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा उड़ान विषय पर सेन्टर्स में विभाजित छात्र-छात्राओं द्वारा चन्द्रयान,सैल्यूलर पॉवर हाउस,प्रोवेबिलटी,होलोग्राम,टेलीपोटेशन,एवल्यूशन ऑफ मीडिया,ज्यूडिरी सिस्टम,वूमेन इम्पावरमैन्ट और भारत की प्राचीन इमारतों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए बुलंद दरवाजा व ताजमहल नये संसद भवन विद्यालय के गौरव स्पोर्ट्स सेन्टर ने खेलों को प्रोत्साहन देते हुए विभिन्न खेलों को मॉडलों द्वारा दर्शाया।वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी के बच्चों ने टॉलीवुड टैगो और फैन्टसी लैण्ड जैसे आकर्षक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के मेधावी एवं होनहार छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया।मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि सभी माता-पिता का एक सपना होता है कि मेरा बच्चा एक अच्छे स्कूल में पढकर अच्छी शिक्षा हासिल करें। यह कार्य इस विद्यालय के द्वारा किया जा रहा हैवार्षिकोत्सव एवं उनके द्वारा आज की आवश्यकता के अनुसार की गई प्रस्तुति से कहीं न कहीं यह सिद्ध हो गया कि यह विद्यालय वाकई में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को एक कुशल एवं परिपक्व व्यक्ति बनाने में कहीं से पीछे नहीं है।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन आरपीएस कटियार,कमलेश कटियार,वाइस चेयरमैन पीके कटियार,प्राचार्य विपीन कौशिक,एबी जैसवाल,एआर टीओ मानवेन्द्र सिंह,मैनेजिंग डायरेक्टर आरती कटियार,उप-प्रधानाचार्या लक्की जैन सौरव गौर आदि उपस्थित रहे।संवाददाता।आकाश चौधरी