स्काउट और गाइड ने मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश ।कानपुर।एक वोट जो हम देंगे।भारत की तस्वीर बदल देंगे।” और,”संकल्प आज ये लेते हैं।जन जन तक पहुंचाएंगे।एक वोट की कीमत क्या है।ये आकर बतलाएंगे।” हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज कानपुर के स्काउट और गाइड शिविर में आज बच्चों ने मतदाताओं में जागरूकता लाने के अपने संकल्प को कार्यान्वित करने के लिए शपथ ली।भारत स्काउट और गाइड कानपुर के सहायक आयुक्त सर्वेश तिवारी ने बताया कि कानपुर में मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहता है।चुनाव आयोग और सरकार भरसक प्रयास करती है कि ज्यादा से ज्यादा जनता लोकतंत्र के पर्व पर अपने अमूल्य वोट का प्रयोग अवश्य करे,जिससे ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ और समाज की सेवा करने वाला जन प्रतिनिधि सदन में जा सके।इसके लिए कानपुर के स्काउट और गाइड आगे बढ़कर मतदाता जागरूकता का अभियान चलाएंगे।शिविर में सिमरन अहिरवार,खुशी,अंशिका सिंह,सोनाली सिंह,आदर्श शर्मा,आदित्य वर्मा,आयुष कुमार , नमो सविता,नितिन साहू,जयवीर, कुशाल ने संकेत वार्ता,प्राथमिक चिकित्सा,खोज के चिन्ह,अनुमान लगाना आदि की जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर मिथलेश पांडे ,कौशल विश्वकर्मा,अलका द्विवेदी,आशीष सिंह,ब्रजेश अवस्थी आदि लोग उपस्थित थे।संवाददाता।आकाश चौधरी