छात्र-छात्राओं में मतदाता बनने की जगाई अलख

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।मतदान का प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप की गतिविधियां जारी है।वही आज कल्याणपुर विधानसभा में आज एसीएम रितु प्रिया और एडीएम ज्यूडिशरी सूरज कुमार यादव एवं को ऑर्डिनेटर सुमन वर्मा के मार्गदर्शन में सीएसए में स्‍वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता रैली में दो सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।एसीएम रितु प्रिया ने छात्राओं को वोट के महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट डालना वोटरों का कर्तव्य और जिम्मेदारी बनती है और चुनाव में प्रत्येक मतदाता उस अधिकार का प्रयोग करें जोकि समाज,राज्य और देश की भलाई के लिए बहुत जरूरी है।एडीएम ज्यूडिशरी सूरज कुमार यादव ने कहा कि जितना ज्यादा मतदान होगा,हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा और मतदाताओं के अधिक से अधिक पंजीकृत करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिसकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की हो रही है और जिन्होंने अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाया हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु 9 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते है। कोऑर्डिनेटर सुमन वर्मा ने कहा कि मतदाता ऑनलाइन और आफलाइन दोनों के माध्यम से अप्लाई कर सकता हैं और बूथ पर बीएलओ के माध्यम से भी जमा कर सकते है।इस अवसर पर प्रो.सीएल मौर्या,डा अंशु सिंह,डा सर्वेस कुमार,डा सौरभ सोनकर,डा.विवेक कटियार,प्रदुमन दुबे,रुद्रांस शुक्ला,रुद्रश्वर दुबे,हर्षित,राणा,दिव्यांशी आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता।आकाश चौधरी