प्रशस्ति व प्रांजलि बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं विकास प्रयागराज द्वारा बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 01 से 03 दिसम्बर को विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल मिर्जापुर में किया गया जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों से 101टीमों ने द्वितीय चरण में प्रतिभाग किया। अम्बेडकर नगर से जिला समन्वयक निरंजन लाल व सहसमन्वयक रविप्रकाश चौधरी नेतृत्व में तक्षशिला एकेडमी से शिवानी वर्मा व अनन्त त्रिपाठी तथा अराध्या चौरासिया व अपूर्वा शुक्ला और डीएवी एकेडमी टाण्डा से दिव्यांगना, प्रतिष्ठा पटेल और प्रशस्ति पटेल, प्रांजलि सहित कुल 4 टीमों ने शिक्षक रजनीश पाण्डेय व ऊषा मण्डल के साथ प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय आयोजन में उत्कृष्ट सहयोग के लिए रवि प्रकाश चौधरी को सम्मानित किया गया। समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि सर्वोदय इण्टर कालेज के शिक्षक श्याम मोहन पटेल की सुपुत्री प्रशस्ति पटेल व प्रांजलि ने ग्राम जोतअवस्थी में मिट्टी में केचुओं के घटते घनत्व की समस्या और समाधान विषय पर अपने लघु शोधपत्र को मार्गदर्शक शिक्षक सत्य प्रकाश आर्य के निर्देशन में तैयार किया था जो राष्ट्रीय स्तर चयनित 21टीमों में शामिल हैं। बाल वैज्ञानिकों के इस उपलब्धि पर राज्य समन्वयक डा एस के सिंह राज्य शैक्षिक समन्वयक डा विजय कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाण्डेय शिक्षिका छाया देवी, विवेक जायसवाल, नीरज यादव, प्रवीण गुप्त आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर