उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)लालगंज रायबरेली।
थाना लालगंज रायबरेली पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 19 फरवरी 2020 को सर्राफा की दुकान से हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 19 फरवरी 2020 को वादी दिनेश गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुमा निवासी सर्राफा मण्डी थाना लालगंज रायबरेली द्वारा थाना लालगंज पर लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरी सर्राफा मण्डी लालगंज में किशन ज्वेलर्स के नाम ज्वैलरी की दुकान है जहाँ पर दिनाँक 19 फरवरी 2020 को मेरी पुत्री दुकान पर थी और मै खाना खाने घर गया था।तभी एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया और मेरी पुत्री से कहा कि मैं पुलिस में हूं,ड्यूटी छोड़कर आया हूँ। मैंने कुछ सामान बनवाया था,मुझे सामान लेना है। मेरी पुत्री जेवरात के डिब्बे देखने लगी।तभी उस अज्ञात व्यक्ति ने मेरी पुत्री से जेवरों से भरा डिब्बा छीन लिया जिसमें सोने के टप्स से भरे 06 पैकेट थे ( वजन कुल 410 ग्राम ) लेकर भाग गया । इस सूचना के आधार पर थाना लालगंज में मुकदमा अपराध संख्या – 85 / 2020 धारा – 392 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मुखबिरखास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित मुख्य अभियुक्त फरमान अली उर्फ समीर उर्फ हुड्डा पुत्र कल्लू खान निवासी करोद चौराहा हाउसिंग बोर्ड शिवा मस्जिद के पीछे थाना – करोद जिला – भोपाल मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। जिसकी जामा तलाशी में कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल वाहन संख्या यूपी 65 डीआर 2164 काली ( घटना में प्रयुक्त ) तथा चार अदद कान के टॉप्स व अन्ना ज्वैलरी पीली धातु कुल – 11 नग वजनी लगभग 20 ग्राम,50000 रूपये नकद बरामद गए है । । गिरफ्तार अभियुक्त फरमान अली उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2020 को सर्राफा मंडी में एक बच्ची के हाथ से ज्वैलरी का डिब्बा छीन लिया था उसमें काफी ज्वैलरी थी जिसमें से कुछ सामान मैंने वाराणसी के ज्वेलरी कारीगर अविनाश कुमार सेठ उर्फ बच्चा पुत्र सुशील कुमार सेठ निवासी ए . 34 / 2ए तेलियाना हनुमान फाटक थाना आदमपुर जनपद वाराणसी को बेच दिया था तथा कुछ ज्वेलरी कलीम पुत्र मताउर रहमान निवासी उबवाए – कजाकपुरा अंसाराबाग थाना आदमपुर जनपद वाराणसी व उसके साढु मोहम्मद अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ने 4 / हसमतल्ले थाना जैतपुर जनपद वाराणसी को कलाम के घर पर दे दिया था।अभी उसका पैसा भी मुझे नहीं मिला है। अविनाश से रुपए मुझे मिले है जिसमें से काफी रुपये खर्च हो गए हैं।अभी ओ रूपए मेरे पास है उसी लूट के ज्वेलरी की बिक्री का है । गिरफ्तार अभियुक्त फरमान अली की निशानदेही पर अविनाश कुमार सेठ उर्फ बच्चा सेठ पुत्र सुशील कुमार निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिसकी कब्जे से कान के टप आदि 4 नग वजनी करीब 88 . 96 ग्राम पीली धातु जो एक पोटली में लिपटी थी तथा 50 , 000 रुपया बरामद हआ । तदोपरान्त अभियुक्त मो0 अहमद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 10 ग्राम वजनी करीब 31 . 55 ग्राम पीली धातु बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय , राकेश सिंह थानाध्यक्ष शिवगढ़ रायबरेली, उप – निरीक्षक अभय मिश्र थाना लालगंज रायबरेली,सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी मयफोर्स शामिल रहे।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.