उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)डलमऊ रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मखदूमपुर निवासी दीपक 45 वर्ष पुत्र राम चरण मानसिका 19 वर्ष पुत्री दीपक निवासी मखदूमपुर शनिवार को बीए द्वितीय वर्ष का पेपर मुराई बाग से देकर वापस मोटरसाइकिल से घर जा रही थी तभी अफताब नगर के पास स्थित मखदूमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास लालगंज की तरफ से मुराई बाग जा रहे सुनील कुमार 30 वर्ष पुत्र धूनी निवासी पकरा अमीरन की आमने सामने की बाइक की भिड़ंत से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पीआरवी 1765 के सिपाहियों ने आनन फानन डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां देर शाम तक इलाज जारी रहा।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.