रायबरेली–दो ट्रक आमने-सामने लड़े ट्रक में लगी भीषण आग चालक की जलकर मौत

(दै निक कर्मभूमि)सुल्तानपुर रोड पर एयरपोर्ट कॉलोनी के पास प्रातः 4:00 भीषण हादसा दो ट्रक आमने सामने से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर जल गए जिसमें से एक ड्राइवर की जल कर मौके पर ही मौत हो गई। लोगों का कयास है कि ड्राइवर के नींद में होने से टक्कर हुई । फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। ट्रकों के मलबे को जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली