भरतकूप पुलिस ने गुमशुदा महिला को बरामद कर पिता के सुपुर्द किया

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपहृतों एवं गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संजय उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक भरतकूप के मार्गदर्शन में उ0नि0 दयालदास तथा उनके हमराही द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजानों के सुपुर्द किया गया ।

उल्लेखनीय है कि दिनाँक 28.02.2020 को भारतपुर थाना भरतकूप निवासी एक व्यक्ति रजोल सिंह की पुत्री प्रियंका सिंह उम्र लगभग 21 वर्ष अतर्रा से अपनें पिता के साथ भरतकूप तिराहे पर बस से उतरी वह अपनें घर न जाकर भटक गयी। जिसको काफी ढूंढा न मिलने पर थाना भरतकूप में गुमशुदगी दर्ज की गयी । प्रभारी निरीक्षक भरतकूप ने महिला की बरामदगी हेतु उ0नि0 दयालदास को लगाया । उ0नि0 दयालदास तथा उनके हमराही ने कड़ी मेहनत कर गुमशुदा महिला को दिनाँक 29.02.2020 को कोरारी के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट