राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
राम मंदिर उद्घाटन के पहले अंबेडकरनगर जिले में निजी स्तर पर अवध में राम कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में जलालपुर नगर के रामलीला मैदान में आगामी 21 दिसंबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है।तैयारियों को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,नगर टीम तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।डायरेक्टर सच्चिदानंद ने बताया कि अवध में राम सांस्कृतिक संध्या हम सब की चेतना से जुड़े श्रीराम के आदर्श व्यक्तित्व को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास मात्र है। हम श्रीराम के दिखाए मार्ग का अनुसरण करके, एक बेहतर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं और इसी अवधारणा के साथ हमने अवध में राम कार्यक्रम की शुरुआत की है। नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने लोगों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, कि.मो.मीडिया प्रभारी विकास निषाद, अरुण मिश्रा,राधेश्याम शुक्ला,रोशन सोनकर,अनुभव पटेल,मोहन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.