उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली -कोतवाली क्षेत्र के बृजनगर मजरे सुरसना गांव में 21 फरवरी 2020 को छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष के घायल चार व्यक्तियों में से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उपचार के दौरान दिनांक 29 फरवरी 2020 को जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा शव को लेकर परिजन डलमऊ कोतवाली पहुंचे जहां पर मृतक के पिता की तहरीर पर डलमऊ कोतवाली में एक ही परिवार के पति पत्नी और पुत्र पुत्री के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मां और पुत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बृजनगर मजरे सुरसना गांव निवासी मलखान ने डलमऊ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि लड़की के छेड़छाड़ को लेकर 21 फरवरी 2020 को दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया था जिसके चलते दोनों पक्ष तहरीर लेकर डलमऊ कोतवाली पहुंचे थे। लेकिन डलमऊ पुलिस द्वारा किसी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज ना करते हुए दोनों पक्ष की मंशा अनुरूप आपसी समझौते के आधार पर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। वहीं हुए विवाद में एक पक्ष से गंभीर रूप से घायल युवक प्रमोद कुमार उम्र 30 वर्ष का 29 फरवरी 2020 शनिवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा मृतक के शव को लेकर डलमऊ कोतवाली पहुंचे जहां पर पिता की तहरीर पर डलमऊ पुलिस द्वारा चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि मृतक के पिता मलखान की तहरीर के आधार पर एक ही परिवार के पिता होरीलाल पुत्र शिवम पत्नी गीता और पुत्री रेखा के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पिता मलखान ने बताया कि मारपीट में मृतक प्रमोद कुमार के साथ लक्ष्मण मुन्ना और रवि घायल हैं।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.