राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
जलालपुर नगर के श्री रामलीला मैदान में अवध में राम कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया।संगीतमय प्रस्तुतियों से खचाखच भरे पंडाल में लोग घंटो भाव विभोर होते रहे।श्री रामदरबार के प्रतिमा के सम्मुख डायरेक्टर सच्चिदानंद पांडेय,भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं भव्य आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा व अन्य अतिथियों अंग वस्त्र पटका पहनाकर सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक संध्या में गायक श्रवण सुल्तानपुरी एवं गायिका अंशु लहरी ने भक्तिगीत एवम भजनों की प्रस्तुति दी।पंडाल में जहां एक तरफ भक्ति की रस धारा बह रही थी वहीं दूसरी तरफ श्री राम की जय जयकार से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था।डायरेक्टर सच्चिदानंद ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पूर्व पूरे जिले को सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से राममय किया जा रहा है।उन्होंने इस कार्य में जलालपुर की जनता द्वारा जमकर उत्साह दिखाने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया.इस अवसर पर विधानसभा मीडिया संयोजक देवेश मिश्र, सहसंयोजक विकाश निषाद,नगर उपाध्यक्ष आशाराम,विपिन पांडे, नगर मंत्री रोशन सोनकर,संदीप अग्रहरि, गोलू जायसवाल,सभासद शीतल सोनी,राधेश्याम शुक्ल, अमित गुप्त, दिलीप यादव, मनोज पांडे ,संजय उर्फ टाइगर सोनकर आदि मौजूद रहे.
You must be logged in to post a comment.