तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली में जिले भर की 35 टीमों ने किया प्रतिभाग

 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में स्काउट गाइड अंबेडकर नगर के तत्वाधान में 25वीं स्काउट गाइड जिला स्तरीय रैली का कल जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया था । स्काउट गाइड रैली के दूसरे दिन मार्च पास्ट, वर्दी निरीक्षण प्राथमिक चिकित्सा, साहसिक क्रिया कलाप, शारीरिक क्रिया कलाप आदि आदि प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता में ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित के प्रथम सोपान के बच्चो ने प्रतिभाग किया और अपने क्रिया कलापों से रैली में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे। तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली में जिले भर की 35टीमों ने भाग लिया जिसमें लगभग 500 स्काउट और गाइड प्रतियोगिता में भाग लिया। रैली में निर्णायक की भूमिका जिला संगठन कमिश्नर बलिराम राजभर, डा प्रियंका तिवारी, सत्यवती देवी, रमेश कुमार यादव, गौरव गोस्वामी, सुरेश वर्मा, रामानंद प्रजापति, निसार अहमद, बादल विश्वकर्मा, रवि चौधरी, और रविंदर चौधरी रहे। इस मौके परमुख्यायुक्त डा तारा वर्मा, ने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए बच्चो को बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया। रैली संचालक डा प्रियंका तिवारी ने बताया कि तीन दिवसीय चलने वाली रैली प्रतियोगिता का समापन 22तारीख को होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकर नगर मौजूद रहेंगे। रैली के सफलसंचालन में चंद्रपाल वर्मा, लक्ष्मी, कविता का विशेष सहयोग रहा जिसकी सराहना बलिराम राजभर जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने किया। इस दौरान ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित विद्यालय की गाइड कैप्टन अंजनी वर्मा, स्काउट मास्टर पंकज गोंड, प्रबंधक रमेशचंद्र गुप्ता, आदि मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर