उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
बरसठी क्षेत्र के कूसा गांव निवासी मुकेश कुमार पाठक की पुत्री नम्रता पाठक 19( परिवर्तित नाम) है। सुबह अपने कालेज श्री राम पीजी कालेज आदमपुर निगोह पढ़ने के लिये गयी थी। लेकिन रास्ते मे ही वह लापता हो गयी। शाम तक जब वह अपने घर नही पहुंची तो घर वाले परेशान हो गये और आनन फानन मे खोजबीन शुरु कर दी। काॅलेज मे भी पता किये लेकिन वह अपने कक्षा मे उपस्थित नही थी। घर वालो ने फौरन थाना बरसठी मे सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी लेकिन कुछ पता नही चला। पुलिस ने परिवार के बिलखते परिजनो को समझा बुझाकर शान्त किया और FIR दर्ज कर ली और आगे की आवश्यक कारवाई के लिये कार्य करने के लिये तत्पर होने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.