तीन शातिर अभियुक्त1 कुन्तल, 20 किलोग्राम गोवंश के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के कुशल मार्गदर्शान एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के परिवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 29.2.20 को उ0नि0 नान्हू यादव मय हमराह हे0का0 धनई प्रसाद भारद्वाज मय हमराही सीआईओ टीम के हे0का0 शशिकान्त यादव हे0का0 हरिन्द्र यादव के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1-लक्खू उर्फ एकलाख पुत्र तकी कुरैशी 2- दानिश कुरैशी पुत्र इलियास 3- शहंशाह कुरैशी पुत्र इलियास निवासीगण ग्राम धमौर खास थाना खुटहन जनपद जौनपुर को उनके घर से 1- कुन्तल 20 किलो गोवंश , चाकू, बाका, तराजू बाट लकड़ी का ठेहा व 1260 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण घर के अन्दर ही गोवंश काटकर बेच रहे थे । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 44/20 धारा 3/5/8 गो0नि0अ0 व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-* उ0नि0 नान्हू यादव हे0का0 शशिकान्त यादव, हे0का0 धनई प्रसाद, हे0का0 हरेन्द्र यादव थाना खुटहन जपनद जौनपुर ।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला