सरेनी(रायबरेली)!शुक्रवार को विकासखंड सरेनी अंतर्गत पूरेचंदू मजरे काल्हीगांव स्थित नारायण सीमेंट ब्रिक्स का भव्य शुभारंभ हुआ!बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने फीता काटकर नारायण सीमेंट ब्रिक्स का शुभारंभ किया!इसके पूर्व पंडित रामू द्विवेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर नवीन प्रतिष्ठान नारायण सीमेंट ब्रिक्स में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई!बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि अब नारायण सीमेंट ब्रिक्स में क्षेत्रीयजनों के लिए आसानी से उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण सीमेंट ईंट उपलब्ध रहेगी!वहीं नारायण सीमेंट ब्रिक्स के प्रोपराइटर ऋषी कुमार दीक्षित ने कहा कि हमारे यहां उचित मूल्य पर एवं उच्च कोटि के सीमेंट ब्रिक्स (ईंट) उपलब्ध हैं!सीमेंट ब्रिक्स (ईंट) में गुणवत्ता व मानक का ख्याल रखते हुए लोगों को उचित दर पर उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता में है!इस मौके पर गिरिजा शंकर दीक्षित,हरि शंकर दीक्षित,प्रभात सिंह त्रिलोकचंदी (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,सरेनी तृतीय),गौरव सिंह (जिला पंचायत सदस्य,सरेनी चतुर्थ),अतुल त्रिवेदी,छोटू सिंह,मनऊ त्रिवेदी,राजू त्रिवेदी,रामजी पांडेय,पप्पू पांड़ेय,रत्नेश त्रिवेदी,सोमेश सिंह,अशोक सिंह (पूर्व प्रधान चकगोर) आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे!
सवादता अनुज अग्निहोत्री
सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.