किसान यूनियन ने अधिकारियों पर साधा निशाना

लालगंज रायबरेली। भारतीय किसान यूनियन दद्दू गुट ने तहसील प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार और किसानो की समस्याओं को लेकर सरकारी अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा और खूब खाओ खूब मोटाओ का नारा लगाकर भ्रष्टाचार पर जम कर विरोध जताया।

भारतीय किसान यूनियन दद्दू गुट के किसान कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर धरना दिया। यूनियन के कार्यकर्त्ताओं ने सैकड़ों किसानों के साथ तहसील में एकत्रित होकर नारेबाजी के साथ तहसीलदार लालगंज मंजुला मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा और एक माह के अंदर समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाप्रसाद उर्फ दद्दू ने कहा कि डौंडिया खेड़ा उन्नाव में स्वचालित नहर पंप बनाए जाने हेतु 77 करोड रुपए धनराशि अनुमोदित की गई परंतु नहर का कायाकल्प नहीं हुआ न ही धनराशि का पता चला। गौशाला में बंद गौ वंशों को भरपेट चारा दाना व चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाये।आवारा गौवंश से किसानों की खड़ी फसल को नुकसान करने से निजात दिलाने ,पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि दिलाने, पात्र लाभार्थियों को वृद्धा ,विधवा व विकलांग पेंशन दिलाने, ग्राम पंचायत की सरकारी जमीनों को भूमाफियाओं से मुक्त कराने,कर्मचारियों द्वारा किसानों की समस्याओं को हल करने में रुचि न लेने पर उनके विरुद्ध विभागी कार्यवाही की जाय। नगर पंचायत लालगंज के पूर्व अध्यक्ष अनूप बाजपेई ने कहा कि तहसील प्रशासन किसानों की समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से करें ,क्योंकि जब हम लोग सर्दियों में रात में रजाइयों में सोते हैं तो किसान खेतों में होता है ।जी तोड़ मेहनत करके अन्न उगाने वाला किसान परेशान है।यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र दीक्षित,राज बहादुर ने भी विचार व्यक्त करते हुए किसानों की समस्याओं के निराकरण किए जाने की मांग की। धरना प्रदर्शन का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र तिवारी ने किया।किसानों के आंदोलन में जिला अध्यक्ष संतोष मिश्रा,महिला जिला अध्यक्ष सरोजनी देवी,हरिओम सिंह, राहुल भदौरिया,राहुल गुप्ता,अतुल शर्मा,आनंद सिंह,सुरेश चंद्र तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष सौरभ सिंह,सुखदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।

सवादता अनुज अग्निहोत्री

सरेनी रायबरेली