चित्रकूट पुलिस ने पांच अभियुक्त 60 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 05 अभियुक्तों के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की ।

*(i).* रामवीर सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर तथा उनकी टीम द्वारा चितरागोकुलपुर सीतापुर से अभियुक्त (1) गोरेलाल कुटार पुत्र स्व0 सुन्दरलाल कोटार निवासी चितरागोकुलपुर थाना कोतवाली कर्वी (2) संतोष कुमार निषाद पुत्र लखन निवासी लुसरिया पुरवा थाना नयागांव जिला सतना म0प्र0 को 15-15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगीः-*
30 लीटर कच्ची शराब
*बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. रामवीर सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर
2. उ0नि0 राकेश कुमार यादव
3. आरक्षी शिवम गुप्ता
4. आरक्षी सोमदेव

*(ii).* वरि0उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना बरगढ़ तथा उनकी टीम द्वारा सुचेता कॉलोनी के सामने वहद ग्राम कलचिहा से अभियुक्त (1) मुकेश कोल पुत्र दशरथ कोल (2) अजय कुमार कोल पुत्र पारसनाथ निवासीगण सुचेता कॉलोनी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 10-10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बरगढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*बरामदगीः-*
20 लीटर कच्ची शराब
*बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. वरि0उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना बरगढ़
2. आरक्षी दुर्गेश कुमार

*(iii).* उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा शोभा सिंह का पुरवा कर्वी से अभियुक्त चौपल कोरी पुत्र कंधीलाल निवासी शोभासिंह का पुरवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगीः-*
10 लीटर कच्ची शराब
*बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना कोतवाली कर्वी
2. उ0नि0 अमित चौहान

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट