विकास खंड कर्वी के ग्राम पथरोड़ी में शौचालय निर्माण कार्य में सचिव व प्रधान कर रहे धांधली

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जहां एक ओर उत्तर प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाभार्थियों के सीधे खाते में पैसा पहुचाने का काम कर रही है वही ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा शौचालय बनाने का काम खुद कर रहे है जबकि सभी लाभर्थियों के शौचालय अधूरे पड़े हुए है और जो भी शौचालय का कार्य ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा घटिया सामग्री से कराया गया है जबकि आधे से ज्यादा शौचालय की दिवारो व छतों में दरारें पड़ गयी है बहुत सी ऐसे शौचालय है जिनमे छत तक नही पड़ी हुई है भ्रष्टाचार का गढ़ बना विकास खंड कर्वी का ग्राम पंचायत पथरोड़ी लोगों के खाते में पैसा न डालकर स्वयं करा रहे ग्राम प्रधान व सचिव शौचालय का निर्माण कई लोगों के आधे अधूरे पड़े हैं शौचालय वही लोगो का कहना है कि ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव ने करवाया है शौचालय का कार्य जिससे हमारे शौचालय आज तक आधे-अधूरे पड़े है विकास खंड कर्वी की बहुत सी ऐसी ग्राम पंचायते है कि शौचालय आज तक आधी-अधूरी पड़ी हुई हैं आखिर कार कब ऐसे भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान व सचिव पर कब होगी कार्यवाही जिलाधिकारी का आदेशो का भी पालन नही करते ग्राम प्रधान व सचिव।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट