*काली-फिल्म के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर। कश्मिरिया टाण्डा में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर मनमानी करने वालों के खिलाफ सोमवार रात्रि को पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत वाहन चालकों को रोककर उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया। मनमानी करने वाले वाहनों का चालान व अन्य कार्रवाई की गई। हिदायत दी गई कि यदि दोबारा मनमानी करते पकड़े गए तो दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा।पुलिस अधीक्षक एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में यातायात विभाग द्वारा यह विशेष अभियान शहर में चलाया जा रहा है।
पुलिस टीम ने चार पहिया वाहनों के शीशे पर लगे काली फिल्म, वाहनों पर पुलिस, जाति सूचक शब्द लिखे होने, पिकअप वाहनों पर अलग से लगे बम्फर जोकि अन्य गाड़ियों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकती है,मॉडिफाई साइलेंसर आदि के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में तीन सवारी वाहन, चार वाहनों पर काली फ़िल्म हटायी गई तथा सात अन्य वाहनों का चालान किया गया। कहा कि सभी को नियमों का पालन करना होगा। न सिर्फ मनमाने तरीके से वाहन चलाने पर कार्रवाई बल्कि यदि वाहनों में एप में पड़े स्टीकर आदि लगाए जाते हैं तो उसके खिलाफ पर कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर सब-इंस्पेक्टर मोलहे राम कॉन्स्टेबल राजेश गौतम,सतेन्द्र यादव,अजीत प्रजापति,रमेश कुमार,संजय यादव मौजूद रहे।

रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर