राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर जिले के टांडा शहर में भगवान राम के भक्तों ने शहर में रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली. इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने जमकर फूल बरसाए और जय श्रीराम का उदघोष भी हुआ भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें सभी क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति और लोग शामिल होंगे। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में हर्षोल्लास का माहौल है। हर गली मोहल्ले में राम नाम की गूंज है। इस पावन अवसर पर टांडा में भी भक्त उत्साह से सराबोर देखे गए। मंगलवार को पूरा टांडा शहर भगवामय हो गया। श्रीराम का जयकारा लगाए रविवार को हजारों भक्त जुलूस के रूप में निकले।शोभा यात्रा में शामिल राम भक्त सनातनी लोगों से 22 जनवरी को हर घर दीप जलाने और मंदिरों में पूजा पाठ करने का आग्रह कर रहे थे. शोभायात्रा जिन जिन मार्गों से गुजरी, वहां का वातावरण श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा। इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से श्री राम दरबार संगीतमय रथ आकर्षण का केंद्र रहा।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.