जमीनी विवाद में वृद्धा की लाठियों से पीट पीट कर हत्या

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में रविवार की रात को आबादी के जमीन को लेकर मार पीट हो गया मारपीट में एक वृद्धा की मौत हो गई। घटना में महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स की तैनाती की गई है। कमालपुर निवासी रामशिरोमणि पटेल का पड़ोसी समर बहादुर पटेल से लगभग आठ माह से आबादी को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार पंचायत भी हुई मगर मामला शांत नहीं हुआ। तहसीलदार ने रविवार को ही आबादी के जमीन को जम कर दोनों पक्षों को बंटवारा करवा दिया था।मगर इस बंटवारे से समर बहादुर असंतुष्ट था। आरोप है कि रविवार को रात आठ बजे समरबहादुर अपने आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ लाठी डंडों से रामशिरोमणि के घर पहुंच गए। घर में घुसकर रामशिरोमणि पटेल60 को लाड़ी से मार पीट कर घायल कर दिया। अपने ससुर को पीटता देख बहू कोकिला 32 पत्नी श्याम बहादुर दौड़ी आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी। रामशिरोमणि के पोते दीपक 18 वर्ष सूरज 16 वर्ष व रोहित 15 वर्ष को भी लाठी डंडों से पिट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने तुरंत सौ नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे पुलिस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने रामशिरोमणि पटेल को जिला चिकित्सालय जौनपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोकिला की हालत गंभीर होने पर लखनऊ में भर्ती कराया गया है। अलसुबह रामशिरोमणि के मौत की सुचना मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया और तनाव की स्थिति हो गई। पुलिस ने तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिये है

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला