हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने किया गौशाला का निरीक्षण:

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

केराकत ब्लाक के अंतर्गत हुरहुरी ग्रामसभा में गौशाला का निरीक्षण करने पहुचे युवा वाहिनी के पदाधिकारी तो वहाँ पाया गया कि वहाँ गायो को खाने के किये चारा का

आभाव है और कुछ गाय को चोट लगी थी लेकिन उसका उपचार नही करवाया जा रहा था वहाँ के देख रेख करने वाले कर्मचारी से जब पूछा गया तो पाया गया कि डॉक्टर तो रोज आते हैं गौशाला में लेकिन उपचार सही तरीके से नही हो पा रहा है तो ब्लाक उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने ग्राम प्रधान से जब बात किये तो प्रधान का कहना था कि गायो को खाने के लिए जो चारा है उसका रेट बढ़ गया है लेकिन अभी तक पैसा सही तरीके से नही हो पा रहा कम पैसे में भूसा भी सही मात्रा में नही हो पा रहा है उस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष आलोक सिंह उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता महामंत्री विशाल दुबे और ब्लाक के सारे पदाधिकारी गढ़ उपस्थित रहे

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला