राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर जिले के (यूपीडा) द्वारा इंडट्रीयल कॉरिडोर परियोजना हेतु क्रय की जा रही भूमि सर्किल रेट ना बढ़ाये जाने के कारण आज दिनाँक 21 /01 /24 को फिर से रविवार को पूर्व तय समय के अनुसार ख़ानजहाँ पुर मंदिर पर किसानों की बैठक हुई बैठक में किसानों ने फिर से अपनी माँग को दोहराया और माँगे पूरी न होने तक ज़मीनें न देने का तय किया । मालूम हो कि तहसील अकबरपुर की ग्राम अहलादे, खानजहांपुर, बेवाना, मुस्लिम जगदीशपुर गांव के किसानों की भूमि इंडट्रीयल कॉरिडोर परियोजना हेतु क्रय किया जाना प्रस्तावित है।जिसका प्रकाशन दिनांक 4/12/2023 को दैनिक समाचार पत्रों हिंदुस्तान,दैनिक जागरण,अमर उजाला में कर दिया गया है।प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान कहा कि ग्राम खानजहांपुर के सर्किल रेट तथा बगल के गांव के पूरब सस्पना,उत्तर सिसवा,पश्चिम सिवरा होरिलपुर,दक्षिण जगदीशपुर मुस्लिम,बेवाना में काफी अंतर है।सर्किल रेट में काफी विसंगति है ग्राम अहलादे, खानजहांपुर, बेवाना, मुस्लिम जगदीशपुर के किसान एक गरीब किसान हैं खेती ही मुख्य जीविका का साधन है,यहां के किसान पूर्णतया खेती पर निर्भर हैं,आय का कोई साधन नहीं है, इसी खेती से ही परिवार का जीवन यापन,पढ़ाई,शादी विवाह, दवाई, इलाज, खाना कपड़ा आदि किसी तरह चलता हैं, इन गांवों के सैकड़ो किसान भूमि हो जाएंगे।इनकी रोजी-रोटी एवं सामाजिक जीवन पर असर पड़ेगा।इसलिए इन विसंगतियों को दूर करते हुए किसानो की मुख्य मांगे जो है पूरा किया जाना आवश्यक है।ज़िला पंचायत सदस्य सूरज अहलादे ने कहा कि किसानों की प्रमुख मांगें है कि किसानों को 5 लाख रूपये प्रति विस्वा के हिसाब से मुआवजा दिलाया जाए एवं प्रति किसान परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाए तथा जिनके मकान व उद्योग लिए जा रहे हैं उनके लिए अतिरिक्त व्यवस्था किया जाय ताकि पुनर्स्थापित हो सके। अगर मांगे पूरी नहीं होती तो रविवार से धरने पर बैठेंगे किसान बैठक में मुख्य रूप से , ज्ञान बहादुर यादव एडवोकेट, ख़ानजहाँपुर प्रधान मनोज पाल , अमरबहादुर यादव पूर्व प्रधान ख़ानजहाँपुर , सुभाष, कमलेश, रामकृपाल, अच्छेलाल , प्रभात हरिहर व सैकडो किसान आदि मौजूद रहें ।
You must be logged in to post a comment.