उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) ऊँचाहार रायबरेली -तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सलोन थाना क्षेत्र के उमरन बाजार स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने आये युवक से अस्सी हजार रुपये की ठगी की गई फिलहाल पुलिसमामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के हनुमान गंज निवासी राजेश कुमार पुत्र प्रहलाद जो उमरन बाजार स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने आया था और बैंक से उसने चेक द्वारा अस्सी हजार निकाले भी, जैसे ही राजेश रुपए ले कर शाखा से बाहर निकला तो पहले से ही घात लगाए दो युवक राजेश कुमार को बैंक शाखा से करीब 500 मीटर दूर ले जा कर पीड़ित राजेश को रुमाल से बंधी कागज की गड्डी थमाते हुए कहा की इस गड्डी में 90000 हजार रुपए इसे लेलो मुझे अपने 80000 हजार रुपए दे दो । उनके इन बातो पर विश्वास कर के राजेश ने 80000 रुपए दे दिए जब रुमाल की गड्डी को खोल कर देखा तो उसमें कागज से भरे टुकड़े थे । तब तक दोनों आज्ञात युवक मौके से फरार हो गए थे ।
वही पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.