राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,, कस्बा क्षेत्र में जिला एवं स्थानीय पुलिस थाने की स्पेशल पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जुआं के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की। जुआं खेलते हुए 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।जुंआ राशि 50540 रुपए की मय राशि के साथ ताश के 52 को भी जप्त किया। श्रीमान डाक्टर रवि जिला पुलिस अधीक्षक बारां द्वारा अवैध कार्यों जुआं सट्टा अवैध शराब के विरुद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के तहत श्रीमान ओमेंद्र सिंह शेखावत वृताधिकारी वृत छबड़ा के निर्देशानुसार छीपाबड़ौद कस्बे में छीपाबड़ौद पुलिस थाना धिकारी रामावतार शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम श्रीमान घनश्याम नागर सहायक उपनिरीक्षक श्री संतोष कुमार हैड कांस्टेबल,श्री फरमान खान श्री मंगल सिंह कानिस्टेबल एवं बारां जिले की स्पेशल पुलिस टीम बारां से श्री परशुराम हैड कांस्टेबल मय जाप्ता श्री डालुराम हैड कांस्टेबल श्री हरीश हैड कांस्टेबल श्री पवन कुमार हैड कांस्टेबल श्री फुलचंद कांस्टेबल के द्वारा छीपाबड़ौद कस्बे के पुराना छबड़ा रास्ता से मुखबिर की सूचना पर जुआं खेलते हुए मुलजिम फैजान पुत्र इकरार अहमद मुसलमान निवासी छीपाबड़ौद अशफाक पुत्र मुश्ताक मुसलमान नया मोहल्ला छीपाबड़ौद रजी मोहम्मद पुत्र ख्वाजू मोहम्मद मुसलमान सती मोहल्ला लालचंद पुत्र बद्रीलाल धाकड़ निवासी डौलम तालाब के पास लालचंद पुत्र उदालाल गुर्जर हरनावदा जागीर महमूद अली पुत्र शकुरअली मुसलमान सती मोहल्ला हलीम पुत्र ख्वाजूशाह मुसलमान नया मोहल्ला नीम अली पुत्र हंसर अली मुसलमान पुराना छबड़ा रास्ता अताउल्लाह खां पुत्र मोहम्मद उमर खान मुसलमान निवासी मंशूरी मज्जिद के पास छीपाबड़ौद के पास से मुलजिमों के कब्जे से मिली राशि 50540 रुपए मय 52 ताश के पत्तों पर जुआं खेलते हुए गिरफतार किया गया। उक्त मुलजिमों के विरुद्ध धारा 13 आरपीजीओ में उक्त प्रकरण दर्ज कर किया गया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.