बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश व रूरल इंडिया डॉवलप्मेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन लाइफ केयर ब्लड बैंक नेशनल हाईवे मथुरा में किया गया , जिसमें एक दंपति सहित 62 लोगों ने भारी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लाइफ केयर ब्लड बैंक के डायरेक्टर बृजेश शर्मा ने कहा है कि रक्तदान से कभी कोई कमजोरी नहीं आती है और ब्लड देने से हार्टअटैक और कैंसर और बीपी जैसी बीमारी कम हो जाती हैजो ब्लड हम लेते हैं गरीब थैलिसीमिया एचआईवी पीड़ितों को फ्री ऑफ कॉस्ट देते हैं इसमें डॉक्टर अभिषेक कुमार जी ने कहा कि 18 से 60 साल की उम्र में अगर हिमोग्लोबिन 12 से ऊपर है तो प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए और अभिषिक सेनी और उनकी धर्मपत्नी सुंदरी सैनी उन्होंने पहली बार ब्लड दिया और समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि हमारी समिति हर तीन माह में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करती है आज के 62 रक्तदाताओं के रक्त मिलाकर अब तक 6564 रक्त दे चुके हैं रक्तदाताओं का रक्तदान हादसे का शिकार या फिर गंभीर बीमार लोगों को जरूरत के समय दिया जाता है | शिविर में विनोद दीक्षित ने सभी रक्तवीरों को हेलमेटऔर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | शिविर के संयोजक चंद्र मोहन दीक्षित ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त दिया | इस अवसर पर रक्तदान करने वाले चंद्रमोहन दीक्षित ,राहुल चौधरी , पवन कुमार पांडे एडवोकेट, प्रवीण शर्मा ,मनोज ,दुर्गपाल ,सुंदरी सेनी अभिषेक, दीपक ,दिनेश मौर्या एडवोकेट,, सोमनाथ ठाकुर जी शर्मा ,विमल सारस्वत ,गोपाल राजू चौधरी ,नीरज ,भुवनेश ,हेमंत ,विवेक ,सोनू ख़ान ,बनवारी ,चंद्रशेखर ,अभय चौधरी ,पंकज कुमार ,चेतन, मोहन ,अख़िल चौंधरी बीजेपी ,कैलाश ,पंकज ,आशीष शर्मा ,आदि लोगो ने रक्तदान किया | फोटो परिचय : 1
: बृज एवं पर्यावरण समिति के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए पति पत्नी व अन्य फोटो परिचय 2: पवन पांडे एडवोकेट व दिनेश कुमार मौर्य एडवोकेट उनके रक्तदान करने पर हेलमेट के साथ प्रशस्ति पत्र देते हुए समिति संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित, निर्देशक बृजेश शर्मा
संवाददाता विनोद दीक्षित
You must be logged in to post a comment.