*भारत विकास परिषद की प्रान्तीय बैठक एवं शाखा उतकृष्टता सम्मान समारोह*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद भारत विकास परिषद की प्रांतीय बैठक एवं शाखा उत्कृष्टता सम्मान समारोह कार्यक्रम में छीपाबड़ौद के भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने लिया भाग बून्दी मैं आयोजित किया गया। कायर्क्रम मैं राष्ट्रीय महामन्त्री श्री श्याम जी शर्मा, राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री श्री डीडी शर्मा, प्रान्तीय अध्यक्ष श्री ओम जी विजयवर्गीय थे । शाखा सचिव गोविंद गोठानीया ने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा छिपाबरोड को नेत्र जांच एवं प्रत्यारोपण, शिविर, रक्तदान शिविर, मुक्तिधाम संचालन एवं प्रांत में सर्वाधिक सदस्य संख्या के उपलक्ष में सम्मानित किया गया। जिसमें लक्ष्मीकांत गौतम, गोविंद गोठानीया, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष सुरेश अदलकखा, राकेश दक्षिणी, धर्मेंद्र काकानी ने सम्मान प्राप्त किया।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*