Uttarpradesh (dainik karmbhumi)
शाहजहांपुर। एक पत्रकार को न्याय न मिलने पर परिवार के साथ जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गया। यही नहीं पीड़ित पत्रकार ने आत्मदाह करने की धमकी भी दे डाली। सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह ने पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने आश्वाशन दिया। कलान थाना क्षेत्र के रुखनपुर निवासी पत्रकार रामवीर अपने परिवार के साथ न्याय के लिए जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गया। सूचना मिलते ही आनन फानन में नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह धरना स्थल पर पहुंच गई। पत्रकार रामवीर ने नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह को बताया कि उसका घर कई वर्ष पूर्व नदी के कटान में कट गया था और वो बेघर हो गया था। लेकिन करीब 25 वर्ष पूर्व रुकनपुर गांव के प्रधान ने उसे रहने के लिए ग्राम समाज की जमीन का पट्टा कर दिया था। लेकिन वर्तमान प्रधान वीरेश और लेखपाल राजवीर 30000 रुपए की मांग कर रहे है। उन्होंने आवास के लिए पैसे भी दिए लेकिन आवास नहीं बना, लेकिन घर पर जेसीवी चलवा दी अब लेखपाल और प्रधान 50000 रुपये की की मांग कर रहे है। पीड़ित पत्रकार जब थाने शिकायत लेकर जाता है तो उक्त लोग राजनैतिक प्रभाव में पीड़ित को थाने में बंद करवा देते है। फिलहाल नगर मजिस्ट्रेट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
Report – Vijay Singh Shahjahanpur
You must be logged in to post a comment.