उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर, मड़ियाहूं। मछली शहर मड़ियाहूं मार्ग पर करुआवा गांव के पास बारातियों से क्वालिस गाड़ी ओवरटेक के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क के बगल लगे माइल स्टोन से टकराकर पलट गई। जिसमें सवार सभी बाराती घायल हो गए। सोमवार की शाम तेजीबाजार के ब्राह्मणपुर से बरसठी थाना के बड़ेरी गांव में बारात आयी थी। मंगलवार को सुबह बारातियों की विदाई भी कर दिया गया था। बारातीयों को लेकर एक क्वालिस गाड़ी अरुआंवा गांव के पास पहुंची थी कि चालक द्वारा एक बोलोरो को ओवरटेक करने का प्रयास किया इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया। और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण सड़क किनारे लगी माइलस्टोन वाले पत्थर से भी टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन की रफ्तार तेज होने से लगा पत्थर उखड़ गया। और क्वालिस सड़क के बगल खाई में गिर गया। हादसे के बाद वाहन में चिख पुकार मच गई। इस समय गुजर रहे लोगों ने वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी मछली शहर भेजवाया गया। वाहन में ब्राह्मणपुर गांव निवासी सुदामा शर्मा 55 वर्ष, जटाशंकर मिश्रा 60 वर्ष,धीरज मिश्रा 18 वर्ष, सत्यम तिवारी 16 वर्ष, सुंदरम तिवारी 24 वर्ष, सुभाष मिश्रा 52 वर्ष, और नैनी गांव प्रयागराज निवासी अनुराग सिंह 23 वर्ष,प्रकाश सिंह 22 वर्ष,सवार थे। सीएचसी में जहां घायलों का इलाज किया गया। वहीं सुदामा शर्मा और सुंदरम तिवारी की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.