राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
टांडा अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को मद्देनजर बुधवार की रात्रि में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कई स्कूलों का दौरा किया जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ निरीक्षण के लिए पहुंची टीम ने परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम के लॉक, सीसीटीवी कैमरे, पुलिस सुरक्षा को चेक किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में बैठे पुलिस कर्मियों को भी दिशा निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने टांडा क्षेत्र में संचालित विद्यालय आदर्श जनता इंटर कॉलेज और आर्य कन्या इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी जगह व्यवस्था दुरुस्त मिली है। कुछ विद्यालयों में स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी तथा बरामदे में लाइट लगवाने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.