उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) :मथुरा : कुछ दिन पूर्व समाजसेवी व बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने शीलू चौधरी के साथ मिलकर लावारिस हालत में 25 वर्षीय गंभीर रूप से घायल युवक को बीएसए पुलिया के पास सड़क के किनारे से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था | युवक की मानसिक स्थित ठीक ना होने के कारण अपना ठीक प्रकार से पता नहीं बता पा रहा था | इलाज के दौरान समाजसेवी विनोद दीक्षित ने बड़ी मुश्किल से उसे व्यक्ति के बारे पता करते हुए उसके परिवार को खोज निकाला | घायल युवक के पिता पिता राम कुमार शर्मा पूर्व मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ में उप निरीक्षक पद पर रह चुके हैं बेटा ऋषि कुमार गणित विषय का अध्यापक रहते हुए अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है बिना किसी को बताएं अचानक मथुरा पहुंच गया | युवक का परिवार व रिश्तेदार मिलकर लगातार मिलकर पिछले कई दिनों से अपने जनपद भरतपुर राजस्थान में खोज रहे थे | सोशल मीडिया के साथ प्रिंट मीडिया के माध्यम से अपने पुत्र की फोटो को देखकर परिवार को पता लगा कि हमारा पुत्र गंभीर रूप से घायल मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती है | परिवार वाले ने मोबाइल से समाज सेवा विनोद विनोद दीक्षित से संपर्क करते हुए युवक के बारे जानकारी करते मथुरा जिला अस्पताल पहुंच कर अपने पुत्र को अपने साथ अपने घर ले गए | समाजसेवी बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया जब भी आपको इस तरह का कोई घायल व्यक्ति मिले तो तुरंत मदद करनी चाहिए आपके प्रयास से घायल व्यक्ति को नया जीवन मिल सकता है साथ ही आपसे किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की जाएगी इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है ।
रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.