ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल का रोड शो कार्यक्रम हुआ संपन्न।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय हिंदी दैनिक कर्मभूमि टीवी )
लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक डॉक्टर एस पी सिंह पटेल जी को इस बार प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है।
19 फरवरी को समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ द्वारा प्रतापगढ़ जिले का प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल को घोषित किया गया।


जब से प्रत्याशी का नाम घोषित हुआ प्रतापगढ़ जिले में आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जो उत्पन्न हुआ वह घड़ी भी आज आ गई जिस अवसर का लोगों में तलाश थी आपको बता दें कि रामपुर संग्रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अगई बॉर्डर पर लगभग हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता का सैलाब देखने को मिला।
इसी अवसर पर समाजवादी पार्टी में सम्मिलित उमेश प्रताप यादव अधिवक्ता महासंघ हाई कोर्ट लखनऊ रोड शो कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवम रामपुर संग्रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे माननीय प्रमोद तिवारी जी के प्रभारी भगवती प्रसाद तिवारी जी, आशीष कुमार, एवम बहुत सारे लोग पहुंच कर माननीय जी को माल्यार्पण कर स्वागत किया।
यह कार्यक्रम प्रतापगढ़ जिले के पांचो विधानसभा को होकर चिलबिला निज आवास पर संपन्न हुई। जगह-जगह पर कार्यकर्ता स्वागत के लिए तैयार दिखे। लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने भारी संख्या में माननीय एसपी सिंह का स्वागत किया।
इस रोड शो कार्यक्रम मे सम्मिलित विधानसभा अध्यक्ष रामपुर संग्रामगढ़ रामधन यादव, जितेंद्र पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर संग्रामगढ़,नीरजगौतम सेक्टर प्रभारी मादामई, कपिल,हरिश्चंद्र यादव सेक्टर प्रभारी पनखरी धारूपुर एवमबहुत से लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट
हरिश्चन्द्र यादव
जिला संवाददाता दैनिक कर्म भूमि टी वी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।