उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर पनकी पुलिस ने गुड़वर्क जारी रखते हुए बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी सौरभ प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आरोपी को एटूजेड फैक्ट्री के पास गिरफ्तार किया गया।आरोपी के पास एक अदद पर्स जिसमें 200 रुपये एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व घटना में प्रयुक्त आटो बरामदकर जेल भेज दिया।बताते चले आरोपी के खिलाफ पहले से पनकी थाने में आपराधिक मुकादमा दर्ज है।पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त-हरिकेश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी दर्शनपुर्वा थाना उम्र करीब 30 वर्ष,पप्पू गौतम पुत्र सन्तराम निवासी 84/18 वर्मा सेल थाना फजलगंज उम्र लगभग 28 वर्ष को दबोच कर एक अदद पर्स जिसमें 200 रुपये एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व घटना में प्रयुक्त आटो बरामद कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह,उ.नि.शिवकुमार वर्मा,उ.नि.सौरभ प्रताप सिंह थाना पनकी,हे.का. विवेक कुमार,राजेश बाबू को प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह ने प्रशंसा की है।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.