राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित पंचायत समिति क्षेत्र के पुलिस थाना क्षेत्र सारथल ग्राम पंचायत बिलेंडी मुख्यालय पर मुखिया पुर्व सरपंच श्री छोटासिंह चोहान कि अध्यक्षता में बिलेंडी में हर साल कि तरह इस साल भी ग्यारहंवा उरृस की रुपरेखा तैयार करने को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें जाकिर भाई ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि।सय्यद बाबा के आस्ताने पर ग्राम पंचायत बिलेंडी मुख्यालय में उर्स कमेटी के द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी हिंदू मुस्लिम भाईयों ने भाग लिया जिसमें बिलेंडी के पुर्व सरपंच श्री छोटासिंह चोहान उर्स सदर श्री जयेंद्र सिंह हाड़ा के समक्ष बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स कमेटी व समस्त गांवों के सहयोग से उर्स का आयोजन किया जाने कि निर्णय लिया गया। जिसमें उर्स की तारीख 20 से 22 अप्रैल तक तीन दिवसीय उर्स की तारीख रखी गई है। तथा इस दौरान पूर्व में अगले साल करवाए गए उर्सों के दौरान बची हुई राशि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो पूर्व में बचत की राशि थी जिसमें सभी कि सहमति से पत्थरों की दिवार मिट्टी भराई एवं यात्री प्रतीक्षा गृह में जारी व गेट निर्माण में लगवाया जाएगा। वहीं एक प्रतिक्षा गृह में रखी हुई कोटा स्टोन को भी निर्माण कार्य में लगवाई जाएगी। बैठक में इस दौरान हिंदू मुस्लिम समुदाय के एक दर्जन से अधिक गणमान्य लोग मौजूद रहे बैठक में।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.