सरकार किसानों का शोषण कर रही है रामचंद्र मिश्र

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।।

बदलापुर(जौनपुर) किसान जन जागरण आंदोलन के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील परिसर में प्रर्दशन कर मुख्यमंत्री को नामित दस सूत्रीय ज्ञापन एवं किसान मांग पत्र सौंपा। इस दौरान कांग्रेस पार्टी कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों और नौजवानों की हालत खराब होती जा रही हैं बेतहाशा बढ़ती मंहगाई के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसान खेती कर रहा लेकिन अनाज की अच्छी किमत नहीं मिल रहा है बड़ी हुई बिजली बिल वापस ले रामचंद्र मिश्र ने कहा जब से सरकार बनी है बाबा ने आवारा पशुओं को छोड़कर किसानों की खड़ी फसल बर्बाद कर रहे हैं अभी तक उसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई ना कोई उचित गौशाला बनाया गया है जिससे किसानों की समस्या खत्म हो सके श्री मिश्र ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की चीज ही नहीं है, अपराधी बेलगाम हो गये है, जगह जगह साम्प्रदायिक हिंसाए हो रही है, सरकार में बैठे लोग बलात्कार जैसी जघन्य अपराधिक कृत्य कर रहे हैं। इस दौरान रामचन्द्र मिश्र पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर,कमला प्रसाद तिवारी‌ मंडल अध्यक्ष,मुंशी रजा महात्मा
शुक्ला,सार्दूल सिंह,बिजय प्रताप सिंह,सत्यबरत उपाध्याय तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला