गोमांश तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह मय हमराह अधि0/कर्म0 विकेश चौहान, अमनराज चौहान, का0 कविन्द्र यादव के द्वारा मु0अ0सं0 57/2020 धारा 5/8 गो0नि0अधि0 थाना शाहगंज जौनपुर से संबंधित अभियुक्त शाहआलम पुत्र गयासुद्दीन नि0 असरफपुर उसरहटा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को दिनांक 02/03/2020 को समय 15.45 बजे थाना शाहगंज जौनपुर स्थित उसरहटा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया, तथा इसके कब्जे से उक्त घटना में प्रयोग की गयी मो0सा0 UP62 BH 7821 बरामद हुई, तथा अभि0 शाहआलम उपरोक्त से की गयी विस्तृत पुछताछ से उक्त अभियोग में गोवंशीय पशुओं को काट कर उनका गोमांश बेचने वालों का नाम गुड्डू उर्फ लंगड, व सुहैल पुत्र गण अब्दुल बहाव नि0गण अरन्द थाना शाहगंज जौनपुर हालपता ग्राम अरनौला थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ ज्ञात हुआ जो ग्राम अरनौला में गौवंशीय पशुओं को काट कर उनका गोमांश बेचते है, गुड्डू उर्फ लंगड व सुहैल पुत्रगण अब्दुल बहाव उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबीश दी जा रही है, अभियुक्त शाहआलम उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगेगा ।

गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
. श्री जयप्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक ,का0 विकेश चौहान का0 अमनराज चौहान,का0 कविन्द्र यादव

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला