उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
शाहगंज (जौनपुर) किसान जन जागरण आंदोलन के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील परिसर में प्रर्दशन कर मुख्यमंत्री को नामित पांच सूत्रीय ज्ञापन एवं किसान मांग पत्र सौंपा। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों और नौजवानों की हालत बदतर हो गयी है। बेतहाशा बढ़ती मंहगाई के कारण किसान खेती छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हो रहा है, नौजवानों के हाथों में रोजगार न होने से उनमें हीन भावना पैदा हो रही है। लोगो को रोजगार देने की जगह सरकार कुम्भकर्णी नीद में सो गयी है। श्री मिश्र ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की चीज ही नहीं है, अपराधी बेलगाम हो गये है, जगह जगह साम्प्रदायिक हिंसाए हो रही है, सरकार में बैठे लोग बलात्कार जैसी जघन्य अपराधिक कृत्य कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने सरकार से किसानो और नौजवानों को सुविधा उपलब्ध कराने एवं किसानों के उपज का समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने की मांग की। इस दौरान विनोद त्रिपाठी, रामप्रकाश गुप्ता, विश्राम राम, परवेज अहमद, योगेन्द्र दूबे,डा.रमेशचंद्र बिंद, विश्वनाथ गौतम, ओमप्रकाश तिवारी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने किया।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.