उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि /लालगंज रायबरेली। बर्नेट होम्योपैथी कंपनी के तत्वाधान में गोरखपुर के होटल रैडिसन ब्लू में ‘‘होम्योपैथी भारत का अध्यात्म‘‘ नामक विषय पर सेमिनार का
आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रसिद्व कवि डाॅ. कुमार विश्वास की उपस्थिति में देश विदेश के 400 से अधिक होम्योपैथी के चिकित्सको ने सहभागिता की। कस्बे के प्रसिद्व होम्योपैथ चिकित्सक डाॅ. सलीम ने भी सेमिनार में शिरकत करते हुए ‘‘ब्रेन हैमरेज के दौरान जाने वाली आंखो की रोशनी‘‘ पर किये गये अपने शोध को प्रस्तुत किया। उन्होने बताया कि हैमरेज के दौरान कई मरीजो की आंखो की रोशनी आंशिक या पूरी तरह से चली जाती है। जिसे होम्योपैथी की दवाओं द्वारा वापस लाया जा सकता है। जिसका वह सफल परीक्षण करते हुए इसी बीमारी से ग्रसित दर्जनो मरीजो को ठीक कर चुके है। डाॅ. सलीम के इस रिसर्च की मुख्य अतिथि डाॅ. कुमार विश्वास ने मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा होम्योपैथी में इस प्रकार की खोज किसी अन्य विधा की चिकित्सा से कम नही है। उन्होने होम्योपैथी के चिकित्सको से भी आहवान किया कि मरीजो को जल्द ठीक करने के लिये ऐसे रिसर्च पर और बल दिया जाये। बर्नेट होम्योपैथी के एमडी डाॅ. नितीशचंद्र दुबे ने सेमिनार में मौजूद चिकित्सको को संबोधित करते हुए कहा कि सभी रोगियो को बिना किसी दुष्प्रभाव के ठीक करने की विधा होम्योपैथी किसी पहचान की मोहताज नही है। असाध्य व जटिल रोगो को ठीक करने के लिये इस चिकित्सा पद्वति को आधुनिक किये जाने पर किये गये शोधो को साझा करने के उद्देश्य से ऐसे सेमिनारो का आयोजन किया जाता है। डाॅ. सलीम की इस उपलब्धि पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया, डाॅ. एमडी सिंह, डाॅ. ओपी सिंह, नगर पंचायत अध्यक्षा सरिता गुप्ता, डाॅ. करीम, डा. रफत आलम, डाॅ. सुनील त्रिवेदी, डाॅ. एसएम सिंह, डाॅ. शंहशाह आलम, डाॅ. आनंद सिंह, डाॅ. राजीव सिंह, अभिषेक शुक्ला, हाजी अब्दुल सत्तार, मो. रियाज, निजामुद्दीन आदि ने उन्हे बधाई दी है।
रिपोर्ट रमणेश कुमार चीफ ब्यूरो रायबरेली
You must be logged in to post a comment.