उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वालों के लिए आर.के टूरिज्म बस सर्विस खुशखबरी लेकर आया है.कानपुर से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए लज्जरी ए.सी बस सेवा शुरू की है.जिसमें यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी.बस संचालक दिलीप गुप्ता ने बताया की बस यात्रा कल्याणपुर स्थित माँ आशा देवी मन्दिर 26 मार्च प्रात : 11 बजे प्रारम्भ होकर हरिद्वार हरि की पैड़ी,मनसा देवी,चण्डी देवी, ऋऋषिकेश,रामझूला लक्ष्मण झूला,(एतिहासिक भाखड़ा नांगल बांध) हिमांचल प्रदेश चामुण्डा देवी,नैना देवी,चिंतपूर्णी देवी,कांगड़ा देवी,ज्वाला देवी शिवखोरी,वैष्णों देवी,अमृतसर स्वर्ण मन्दिर,जलियावाला बाग बाघा बार्डर,सालासर बालाजी,खाटू श्याम,मेंहदीपुर बालाजी,मथुरा,वृन्दावन के दर्शन कराकर 5 अप्रैल को समापन होगी।उन्होंने कहा की श्रद्धालुओं के लिए कुल किराया मात्र छः हजार रुपए है जिसको श्रद्धालु मात्र दो हजार रुपये देकर सीट बुक करा सकते है।अधिक जानकारी के लिए बस संचालक दिलीप गुप्ता के मो.नम्बर 8382946491,8543932056 से जानकारी प्राप्त कर सकते है।संवाददाता।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.