राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय  (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।आचार्य नरेन्द्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वितीय के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन रावतपुर स्थित जिला ग्राम्य विकास संस्थान में आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.विजय कुमार जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक अमित कुमार और महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिकाओं ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।गीता वर्मा एनएसएस इकाई द्वितीय की बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की स्वैच्छिक समुदाय सेवा के माध्यम से छात्राओं के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के प्राथमिक उद्देश्य के साथ “राष्ट्रीय सेवा योजना”एनएसएस को शुरू किया गया था।एनएसएस का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू” (मैं नहीं, बल्कि हम) है।एक एनएसएस स्वयं सेवी पहले समुदाय को स्थान देता है।एनएसएस का उदद्देश्य सेवा के माध्यम से शिक्षा है।एनएसएस इकाई द्वितीय की प्रभारी डॉ.अर्चना आनन्द द्वारा सात दिवसीय शिविर की सम्पूर्ण रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला।डॉ.जया भारती द्वारा छात्राओं को कम्प्यूटर एवं मोबाइल प्रयोग की जानकारी के साथ साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ऑन लाइन चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों-योजनाओं की बेवसाइट की जानकारी तथा mybharat.gov.in पोर्टल पर अपने पंजीकरण को करने की जानकारी देते हुए उनका पंजीकरण कराया,जिसमें एनएसएस इकाई द्वितीय की छात्राओं द्वारा बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया.कार्यक्रम का संचालन डॉ.आकांक्षा गौड़ ने किया।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर