उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के गांव कदलाबाद में एक युवक ने संदिग्ध हालात में पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। सबेरे उसका शव पेड़ पर लटकता मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निवासी निवासी ठाकुर दीन का पुत्र सालिक राम (19) का शव सुबह ट्यूबेल पर आम के पेड़ से फांसी पर लटकता मिला है। शव मिलने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक गांव के निकट मोटरसाइकिल की रिपेयरिंग का काम करता था। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह सामने आएगी। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.