खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों की लगाई क्लास

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय  (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।विद्यालय प्रबंधन समितियों और सचिव व अध्यक्षों,प्रधानाध्यापकों एक दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र कल्याणपुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंध समिति के गठन,दायित्व,कर्तव्य के साथ ही वित्तीय अभिलेख व वितीय दायित्व आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को विद्यालय प्रबंधन,समिति विकास में उनके द्वारा किए जाने वाले योगदान पर विस्तार से बताया उन्होंने समिति सदस्यों से विद्यालय के उचित रख रखाव की सलाह दी और विद्यालय समिति सदस्यों से विद्यालय विकास की योजनाएं बनाकर छात्र हित में कार्य करने तथा विभाग द्वारा जारी धनराशि का समय से सदुपयोग करने की सलाह दी।उन्होंने प्रशिक्षण में सभी अध्यक्ष व सचिव को बताया कि शेष 13 प्रबंध समिति सदस्यों का प्रशिक्षण अपने विद्यालय स्तर पर आयोजित करके उनको भी सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाए तथा उनके सक्रिय सहयोग लेते हुए विभिन्न विभागों से संयोजन करते हुए विद्यालय के विकास में उनके सक्रिय योगदान प्राप्त किया जाए।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में राजा भानु प्रकाश सीमा झा आरती माथुर,वंदना पांडे उपस्थिति रही।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर