*शर्मा गुट के पदाधिकारियों मूल्यांकन केंद्रों पर जाकर सुनी शिक्षकों की समस्याएं*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष डॉ.विजय वर्मा के नेतृत्व में संरक्षक आनंद दूबे, जिलामंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष श्याम मोहन पटेल ,आडिटर सभाजीत वर्मा,संयुक्त मंत्री लवकुश आदि पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जनपद के पांचों मूल्यांकन केंद्रों पर भ्रमण कर शिक्षकों से मुलाकात कर समस्याओं को सुना और त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया । एनपीएस राशि के अंतरण और नवनियुक्त शिक्षकों के प्रान आवंटन की समस्या मुख्य रूप से सामने आई,जिसके लिए पदाधिकारियों ने तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर शीघ्र निस्तारण करने को कहा। भ्रमण कार्यक्रम में उदयराज मिश्र, उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, सदस्य कार्यकारिणी अशोक वर्मा,अरुण कुमार ,सच्चा राम, दिनेश वर्मा,अनिरुद्ध वर्मा,डा विपिन तिवारी, प्रवीन श्रीवास्तव, संजय कुमार, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राम सागर, रामकमल ,शाह आलम,महिला उपाध्यक्ष उषा तिवारी, संयुक्त मंत्री गुंजन श्रीवास्तव आदि पदाधिकारियों व शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक हितो के लिए संघर्ष निरन्तर जारी रहेगा ।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.