थाना भरतकूप में होली की त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- थाना भरतकूप में संजय कुमार उपाध्याय व उप नि0 राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में होली के त्योहार को द्रष्टिगत देखते हुए भाई चारा कायम रखने के साथ होली का त्योहार मनाने की गयी अपील पीस कमेटी में छेत्र के संभ्रात नागरिक रहे मौजूद।
पीस कमेटी में उ0नि0 दयाल दास, उ0नि0 राहुल कुमार, उ0नि0 विपिन मिश्रा उ0नि0दिनेश कुमार तिवारी, ग्राम प्रधान हरिहरपुर, ग्राम प्रधान गेवी शरण अकबरपुर, पुर्व प्रधान नरेन्द्र कुमार भगवतपुर, सच्चिदानंद भरतकूप, शनद कुमार मिश्रा, सूर्यपाल करवरिया,सूर्यसेन सिंह डॉ सचान, दिनेश हरिहरपुर, आदि लोग रहे मौजूद।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट